दुकान में बरकत के उपाय । व्यापार बढ़ाने का मंत्र ग्राहक

 दुकान में बरकत के उपाय

 

 Mantra for Shop Opening दुकान खोलने का मंत्र 

व्यापार वृद्धि लक्ष्मी मंत्र | Laxmi Mantra for Business Growth

सुबह के समय दुकान खोलते वक्त इस मंत्र का 7-7 बार जाप करें फिर दुकान का शटर उठाएं।

ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नी च धीमहि तन्यो लक्ष्मी प्रचोद्यात।

इसी बाद धूप-दीप दिखाकर अपने कार्य की शुरुआत करें

समृद्धि पाने के लिए कौवे या गाय को रोज अपने भोजन में से एक टुकड़ा निकाल कर खिलाएं।

अपनी दुकान में सफलता और ज्यादा आमदनी के लिए पीले रंग का पुखराज धारण करें। यदि आप चाहें तो पन्ना भी धारण कर सकते हैं।

व्यव्साय के क्षेत्र में तरक्की पाने के लिए प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें।

व्यापार वृद्धि हनुमान मंत्र  Hanuman Mantra For Business Growth

हनुमान व्यापार मंत्र । दुकान खोलने का मंत्र

हनुमान व्यापार मंत्र

व्यापार में सफलता पाने के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करें। इससे आप दिन दुगनी रात चौगुनी सफलता प्राप्त होगी।

जल खोलूं जल हल खोलूं खोलूं बंज व्यापार आवे धन अपार।
फुरो मंत्र ईश्वरोवाचा
 हनुमत वचन जुग जुग सांचा।

 व्यापार वृद्धि गणेश मंत्र |Ganesh Mantra to Attract customers and Increase Business

 मनोजवम् मारुततुल्यवेगम् जितेन्द्रियम् बुद्धिमताम् वरिष्ठम्।
वातात्मजम् वानरयूथमुख्यम् श्रीरामदूतम् शरणम् प्रपद्ये॥


व्यापार वृद्धि उपाय   Mantra For Business Growth


व्यापार वृद्धि यंत्र Vyapar vridhi Yantra

व्यापार वृद्धि यंत्र को भोजपत्र पर लाल चंदन और केसर से महानिशा में लिखकर उसके समक्ष कमल के फूल पर लक्ष्मी मंत्र का जाप करते हुए लाल गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित करने से कारोबार में वृद्धि होती है। मंत्र- ओम ह्रीं श्रीं क्लीं नमः है।


पंद्रह मुखी रुद्राक्ष करें धारण

बिजनस में वृद्धि के लिए पंद्रह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। पंद्रह मुखी रुद्राक्ष 15 तिथियों से संबंधित होता है। इस रुद्राक्ष को धारण करने से एक अलग ऊर्जा प्राप्त होती है, जिससे व्यक्ति अपने हर कार्य में सफल होता है।

जानवरों को खिलाएं चारा

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, बिजनस में सफल बनने के लिए जानवरों को हरा चारा खिलाना चाहिए। ऐसा करने से बिजनस में हानि नहीं होती है। जानवरों की दुआएं भी आपको लगती हैं।

भगवान गणेश

शास्त्रों के अनुसार, भगवान गणेश अपने भक्तों का जीवन धन-संपत्ति, समृद्धि और ऐश्वर्य से भर देते हैं। गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा गया है इसलिए बिजनस शुरू करते समय भगवान गणेश की आराधना करनी चाहिए। बिजनस में उतार-चढ़ाव आता है इसके लिए ‘ऊँ गणेशाय नमः’ का जाप करना चाहिए।

श्री यंत्र कि करें पूजा | व्यापार वृद्धि यंत्र

सफल बिजनसमैन बनने के लिए श्री यंत्र की पूजा जरूर करनी चाहिए। जैसे की नाम से पता चलता है कि यह धन की देवी मां लक्ष्मी का यंत्र है। ज्योतिष की मानें तो बिजनस में सफल बनने के लिए श्री यंत्र की शुक्रवार के दिन पूजा करनी चाहिए। स्फटिक के पिरामिड वाले श्री यंत्र को अपने ऑफिस में गुलाबी कपड़े या फिर छोटी सी चौकी पर स्थापित कर लें।


पंद्रह मुखी रुद्राक्ष करें धारण

बिजनस में वृद्धि के लिए पंद्रह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। पंद्रह मुखी रुद्राक्ष 15 तिथियों से संबंधित होता है। इस रुद्राक्ष को धारण करने से एक अलग ऊर्जा प्राप्त होती है, जिससे व्यक्ति अपने हर कार्य में सफल होता है।







 

 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने