पढ़ाई में दिमाग तेज करने का मंत्र | Mantra For Students

पढ़ाई में दिमाग तेज करने का मंत्र | Mantra For Students

 


1. बुद्धि तेज करने का मंत्र


" न मत्रं नो यन्त्रं तदपि च न जाने स्तुतिमहोन चाह्वानं ध्यानं तदपि च न जाने स्तुतिकथाः। न जाने मुद्रास्ते तदपि च न जाने विलपनंपरं जाने मातस्त्वदनुसरणं क्लेशहरम्॥”


स्त्रोत पाठ से सुषुम्ना नाड़ी होती है जागृत
ज्योतिषाचार्य कपिल महाराज बताते हैं कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में मुख्यतः तीन प्रकार की नाड़ियों का उल्लेख है – ईड़ा, पिंगला और सुषुम्ना. जो भी व्यक्ति ”देवी अपराध क्षमापन स्तोत्र” का पाठ करता है, धीरे-धीरे उसकी सुषुम्ना नाड़ी सक्रिय होने लगती है, जिससे उसकी याददाश्त बढ़ती जाती है. साथ ही दिमाग काफी तीव्र हो जाता है.


स्रोत पीनियल ग्रंथ को करता है सक्रिय
पंडित कपिल महाराज बताते हैं कि सनातन धर्म में सब कुछ वैज्ञानिकता पर आधारित है. हम सभी ने पीनियल ग्रंथि के बारे में जरूर सुना होगा. विज्ञान भी मानता है कि हमारे शरीर में मौजूद पीनियल ग्रंथि मस्तिष्क की ऊर्जा, आनंद और याददाश्त को चमत्कारिक रूप से बढ़ा सकती है. इस स्तोत्र का पाठ करने से पीनियल ग्रंथि सक्रिय होती है, जिससे मन उत्साहित और याददाश्त तेज होती है.

2. कुशाग्र बुद्धि होने के लिए मंत्र


दूर्वा मंत्र का प्रयोग बुद्धि को तेज करने के लिए किया जाता है.

मंत्र है: आनीतांस्‍तव पूजार्थम, गृहाण परमेश्‍वर  

 

 3.आपको बुध को अनुकूल करना पड़ेग

इसके लिए आप नियमित रूप से बुद्ध के मंत्र 

ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’, ‘ॐ बुं बुधाय नमः’, ‘ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः’

इनमें से किसी एक का जप करना शुरू कर दें, यह मंत्र हर रोज 108 बार जपें। ऐसा करने से आप पर बुध की कृपा बनी रहेगी और तेज दिमाग की वजह से हर कार्य में सफलता मिलेगी।

4.  दुर्गा सप्तशती के मंत्र हैं बेहद कारगर

बुद्धि व स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए आप दुर्गा सप्तशती के मंत्र

‘ॐ ऐं हृं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः’

का जप करते हुए मां दुर्गा की पूजा करें। हर रोज इस मंत्र के जप करने से ज्ञान में वृद्धि होती है और बुद्धि कुशाग्र होती है। मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके अंदर स्मरण शक्ति का विकास भी धीरे-धीरे शुरू हो जाता है, जिससे परीक्षा के समय या फिर किन्ही कारणों से भूली हुई चीजें फिर याद आना शुरू हो जाती हैं।


5.बुध के साथ करें इनकी भी पूजा

बुद्धि को बढ़ाने के लिए आप हर रोज सूर्य पूजा कर सकते हैं क्योंकि सूर्य और बुध आमतौर पर साथ रहते हैं। वहीं सूर्य और बुध के संयोग से बुधादित्य योग बनता है। सूर्य पूजा से बुद्धि व आपकी योग्यता बढ़ने लगती हैं, जिससे जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता मिलती है। इसलिए नियमित रूप से सूर्य देव के दर्शन करें और जल का अर्घ्य दें।

 

मानसिक क्षमता मजबूत करने के लिए माता सरस्वती का विशेष मंत्र बोलना बहुत ही शुभ फल देने वाला माना गया है। जानिए इस संयोग में एक ऐसा ही एक सरस्वती मंत्र उपाय, जो रोज भी बोला जाए तो व्यक्ति तीक्ष्ण बुद्धि का स्वामी बन जाता है -

माता सरस्वती की प्रतिमा को सफेद चंदन, अक्षत, सफेद फूल व दूध से बनी खीर या प्रसाद चढ़ाकर पूजा करें। धूप व दीप जलाकर नीचे लिखा सरस्वती मंत्र बोल मन-मस्तिष्क को शांत, सबल बनाने की कामना करें -

सरस्वती महाभागे विद्ये कमल लोचने।
विद्यारूपे विशालाक्षी विद्या देहि नमोस्तुते।।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने