राशी अनुसार लक्ष्मी मंत्र | Rashi Anusar Laxmi Mantra

 राशी अनुसार लक्ष्मी मंत्र  | Rashi Anusar Laxmi Mantra

 

तुला- तुला राशि के जातक अगर महालक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो "ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं " मंत्र का जाप शुभ फलदायी है.

वृश्चिक- इस राशि के जातकों को 

''ॐ ऐं क्लीं सौं:'' इस मंत्र का जाप करने  से लाभ होता है.

धनु- 
"ॐ ह्रीं क्लीं सौं:" मंत्र का जाप धनु राशि के जातकों के लिए लाभकारी होता है.

मकर- मकर राशि के जातकों को मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस
मंत्र "ॐ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं:" का जाप करें.

कुंभ- इस राशि के जातक 

"ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं" इस मंत्र का जाप करें.

मीन- मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो 

"ॐ ह्रीं क्लीं सौं:"  इस मंत्र का जाप करें.

कर्क- महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस राशि के जातक 

"ॐ ऐं क्लीं श्रीं" मंत्र का जाप करें.

सिंह- सिंह राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा के लिए

 "ॐ ह्रीं श्रीं सौं:" मंत्र का जाप करें.

कन्या- इस राशि के जातकों  के लिए मां लक्ष्मी के मंत्र 

"ॐ श्रीं ऐं सौं:" का जाप विशेष फलदायी है.

मेष राशि के जातक- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 

"ॐ ऐं क्लीं सौं:" इस मंत्र का जाप करें.

वृषभ राशि के जातक- अगर इस राशि के जातक मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए

 "ॐ ऐं क्लीं श्रीं" मंत्र का जाप कम से कम एक माला करें.

मिथुन राशि के जातक-  मिथुन राशि के जातक मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए
"ॐ क्लीं ऐं सौं:" मंत्र का जाप करना बहुत शुभफलदायी है.
 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने