ऋण मुक्ति मंत्र | Karj Mukti Mantra
कर्ज मुक्ति के लिए कौन सा मंत्र है?ऋण मुक्ति के लिए कौन सा पाठ करना चाहिए?
मैं कर्ज से परेशान हूं क्या करूं?
जो कर्ज में डूबा हो उसे क्या कहते हैं?
कर्ज से बाहर कैसे निकले?
कर्ज उतारने का आसान तरीका अवं उपाय
कर्ज उतारने का शुभ दिन
कर्ज उतारने के लिए मंगलवार के दिन को सबसे अच्छा माना गया है। अपने कर्ज की पहली किस्त मंगलवार के दिन भर सकते है । इससे कर्ज जल्दी उतर जाता है। यह भी मान्यता है कि मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल का दान करने से भी कर्ज से मुक्ति मिलती है।
कर्ज और लोन मुक्ति के लिए इन्हें आजमाकर देखें, मिलेगी सफलता...
1.'ओम ह्रीं महालक्ष्मी च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात् ह्रीं ओम'
कर्जों से मुक्ति के लिए माता लक्ष्मी का गायत्री मंत्र 'ओम ह्रीं महालक्ष्मी च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात् ह्रीं ओम' बहुत ही फायदेमंद माना गया है। ऐसा कहते हैं कि इस मंत्र का 1008 बार जाप करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जिस पर मां लक्ष्मी की अनुकंपा रहती है, वो जीवन में कभी परेशान नहीं रहते।
2.'ओम नमः शिवाय श्री प्रसादयति स्वाहा'
शास्त्रों में कर्जों से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव के 'ओम नमः शिवाय श्री प्रसादयति स्वाहा' मंत्र को भी बहुत प्रभावशाली माना गया है। शास्त्रों के जानकारों का कहना है कि इस मंत्र का विधिवत जाप कर्जों से राहत दिलाता है। भगवान शिव के चमत्कारी मंत्र का 1008 बार जाप करना चाहिए।
3. ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा'
इसके अलावा आप सप्तदशाक्षर मंत्र 'ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा' का भी जाप कर सकते हैं। धन प्राप्ति के लिए इस मंत्र को बहुत ही उत्तम माना गया है। जो लोग नियमित रूप से सप्तदशाक्षर मंत्र का जाप करते हैं, आर्थिक मोर्चे पर वे कभी तंगी का सामना नहीं करते हैं।
4.कर्ज मुक्ति हनुमान मंत्र | हनुमान ऋण मुक्ति मंत्र
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
5.कर्ज मुक्ति शिव मंत्र
किसी भी शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन से लेकर लगातार 9 दिनों तक सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच में किसी शिव मंदिर या फिर अपने पूजा स्थान में ही लाल या सफेद कंबल का आसन पर दिए गए सभी मंत्रों को या किसी एक मंत्र का जाप हर दिन 1100 बार करना हैं। जप के समय आपका मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए। जप के समय गाय के घी का दीपक जलते रहना चाहिए। मंत्र जप करते समय शिवजी से ऋण मुक्ति की प्रार्थना करते रहें।
इन मंत्रों में से किसी एक मंत्र सुविधानुसार 9 दिनों तक श्रद्धापूर्वक रूद्राक्ष की माला से करने पर लगभग 60 दिनों में आप शिव कृपा से ऋण मुक्त हो सकते हैं। प्रसाय करें जप के दिनों में तामसिक भोजन न करें, साप्ताहिक सप्ताह का सेवन बिल्कुल भी नहीं करें, अन्यथा मंत्र जप का लाभ नहीं मिलेगा।
1- ॐ शिवाय नम: ।। 2- ॐ सर्वात्मने नम: ।।
3- ॐ त्रिनेत्राय नम: ।। 4- ॐ हराय नम: ।।
5- ॐ इन्द्र्मुखाय नम: ।। 6- ॐ श्रीकंठाय नम: ।।
7- ॐ सद्योजाताय नम: ।। 8- ॐ वामदेवाय नमः ।।
9- ॐ अघोरह्र्द्याय नम: ।। 10- ॐ तत्पुरुषाय नम: ।।
11- ॐ ईशानाय नम: ।। 12- ॐ अनंतधर्माय नम: ।।
13- ॐ ज्ञानभूताय नम: ।। 14- ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम: ।।
15- ॐ प्रधानाय नम: ।। 16- ॐ व्योमात्मने नम: ।।
17- ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम: ।।
6.ऋण मोचक मंगल स्तोत्र | Karj Mukti Mangal Stotra Mantra
ऋण मोचक मंगल स्तोत्र
मङ्गलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रदः।
स्थिरासनो महाकायः सर्वकर्मविरोधकः ॥१॥
लोहितो लोहिताक्षश्च सामगानां कृपाकरः।
धरात्मजः कुजो भौमो भूतिदो भूमिनन्दनः॥२॥
अङ्गारको यमश्चैव सर्वरोगापहारकः।
व्रुष्टेः कर्ताऽपहर्ता च सर्वकामफलप्रदः॥३॥
एतानि कुजनामानि नित्यं यः श्रद्धया पठेत्।
ऋणं न जायते तस्य धनं शीघ्रमवाप्नुयात्॥४॥
धरणीगर्भसम्भूतं विद्युत्कान्तिसमप्रभम्।
कुमारं शक्तिहस्तं च मङ्गलं प्रणमाम्यहम्॥५॥
स्तोत्रमङ्गारकस्यैतत्पठनीयं सदा नृभिः।
न तेषां भौमजा पीडा स्वल्पाऽपि भवति क्वचित्॥६॥
अङ्गारक महाभाग भगवन्भक्तवत्सल।
त्वां नमामि ममाशेषमृणमाशु विनाशय॥७॥
ऋणरोगादिदारिघ्र्यं ये चान्ये ह्यपमृत्यवः।
भयक्लेशमनस्तापा नश्यन्तु मम सर्वदा॥८॥
अतिवक्त्र दुरारार्ध्य भोगमुक्त जितात्मनः।
तुष्टो ददासि साम्राज्यं रुश्टो हरसि तत्क्षणात्॥९॥
विरिंचिशक्रविष्णूनां मनुष्याणां तु का कथा।
तेन त्वं सर्वसत्त्वेन ग्रहराजो महाबलः॥१०॥
पुत्रान्देहि धनं देहि त्वामस्मि शरणं गतः।
ऋणदारिद्रयदुःखेन शत्रूणां च भयात्ततः॥११॥
एभिर्द्वादशभिः श्लोकैर्यः स्तौति च धरासुतम्।
महतिं श्रियमाप्नोति ह्यपरो धनदो युवा॥१२॥
इति श्रीस्कन्दपुराणे भार्गवप्रोक्तं ऋणमोचक मङ्गलस्तोत्रम् सम्पूर्णम्
7.शनिवार को कर्ज मुक्ति के उपाय
तंत्र शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन पीपल के पेड़ शाम के समय तील के तेल का दीपक जलाना चाहिए और जल में दूध और शक्कर मिलाकर अवश्य चडाना चाहिए । ऐसा करने से शनिदेव की अनुकम्पा हमेशा बनी रहती है। साथ ही कर्ज से मुक्ति मिलती है और स्वस्थ्य अच्छा रहता है।
8.राशि अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय
मेष : नहाने के पानी में कुछ बूंदे शहद मिला कर स्नान करें और बुआ से आशीर्वाद लें।
वृष : नहाने के पानी में कुछ बूंदे दूध व गंगा जल मिला कर स्नान करें और अपनी पत्नी को खुश रखें।
मिथुन : नहाने के पानी में कुछ बूंदे गुलाब जल मिला कर स्नान करें और गुड़ का दान करें।
कर्क : नहाने के पानी में पीली सरसों मिला कर स्नान करें और चने की दाल का दान करें।
सिंह : नहाने के पानी में काले तिल मिला कर स्नान करें और साबूत उड़द की दाल का दान करें।
कन्या : नहाने के पानी में सौंफ मिला कर स्नान करें और दाल का दान करें।
तुला : नहाने के पानी में पीले पुष्प मिला कर स्नान करें और पीले चावल का दान करें।
वृश्चिक : नहाने के पानी में हींग मिला कर स्नान करें और लाल मसूर की दाल का दान करें।
धनु : नहाने के पानी में दही मिला कर स्नान करें और साबुत चावल का दान करें।
मकर : नहाने के पानी में हरी इलायची मिला कर स्नान करें और साबूत मूंग की दाल का दान करें।
कुंभ : नहाने के पानी में गंगा जल मिला कर स्नान करें और चीनी का दान करें
मीन : नहाने के पानी में केसर मिलाये स्नान करे अव गेहू दान करे
9.कर्ज मुक्ति के लिए रामायण की चौपाई
अयोध्या कांड
दोहा-
श्रीगुरु चरण सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनौं रघुबर बिमल जसु जो दयाकु फल चारी। .
चौपाई 1-
जब तें रामु ब्याहि घर आए । नित नव मंगल मोद बधाए । । भुवन चारिदस भूधर भारी । सुकृत 'मेघ बरषहि सुख बारी ।।
चौपाई 2-
ऋद्धि सिद्धि संपति नादिन सुहाई। उमगी अवध अंबुधि हम मणिगण पुर नर नारी सुजाति। सुचि अनमोल सब प्रकार से सुंदर
चौपाई 3-
कहि न जाइ कछु नगर बिभूती । जनु एतनिअ बिरंचि करतूती ।। सब बिधि सब पुर लोग सुखारी । रामचंद मुख चंदु निहारी।।
इसे भी आजमाए ....
दरिद्रतानाशक मंत्र । Daridrata Nashak Mantra। Daridrata Nashak Upay