Ganesh Ji Ka Bhajan Lyrics in Hindi | गणेश जी के भजन | Ganesh Ji ke Bhajan
- तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल
- सुखकर्ता की दुःख हर्ता विध्न विनाशक गणराया
- सजा दो घर को गुलशन सा
- प्रथमे गौरा जी को वंदना, द्वितीये आदि गणेश,
- आओ गजानन प्यारे हो गिरिजा के दुलारे
- तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो
- तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो
- यो विघ्न विनाशक कहलावे
- हम नैन बिछाए है
- रया रे मोरया गणपति बाप्पा मोरया
1.तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल
कहे गौरा राणी जुग जुग जियो मेरे लाल
नजर ना लागे लागे नज़र का टिका
कुमकुम रोली लागे निका
करे शिव पूजा लिये पूजन का थाल
कहे गौरा राणी....
चन्दन के झुलना में झूले रे गणेशा
रेशम की डोर लागी गोटेदार लेसा
भैया कार्तिकेय देख हो निहाल
कहे गौरा राणी.....
बाल गणेश देखो मुस पे विराजे
खड़ग त्रिशूल धनुष हाथन में साजे
बन के चले है जैसे दानवो के काल
कहे गौरा राणी.....
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल
कहे गौरा राणी जुग जुग जियो मेरे लाल
गणेश जी के भजन
मेरी भक्ति में रंग भर जाओ
मेरे गणराज आये है गणेश भजन
प्रथम निमंत्रण आपको देवो के राजा आओ गणराजा
लिख देना लिख देंना ओ गणपति भाग्य हमारा भी
आओ गजानन प्यारे हो गिरिजा के दुलारे गणेश जी का भजन
2. सुखकर्ता की दुःख हर्ता विध्न विनाशक गणराया
सुखकर्ता की दुःख हर्ता विध्न विनाशक गणराया
गणपति बाप्पा मोर्या मंगल मूर्ति मोर्या
तुम्ही येता घरी आम्हा वाटे मजा
तुम्ही जाऊ नका आम्हा मिड़ते सजा
मोदक लाडू तुम्हाला द्या बुद्धि थोड़ी आम्हाला
सुखकर्ता की दुःख हर्ता विध्न विनाशक गणराया
तुमची चाले पूजा भजन किर्तन
आई बाबांचे ना होतसे भांडन
हात जोड़ता तुम्हाला शांति लाभों आम्हाला
सुखकर्ता की दुःख हर्ता विध्न विनाशक गणराया
आई बाबा विना ची मुले एकटी
उभे राहता तुम्ही त्यांचा पाठीशी
जाऊ नका तुम्ही गावाला चैन पड़े ना आम्हाला
सुखकर्ता की दुःख हर्ता विध्न विनाशक गणराया
देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन
तुम लौट के आओ ना गजानन भजन
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
मोरे अंगना गजानन आये री गणेश भजन
आनंद मनात झालय फार गणरायाची पाहात होते वाट
3.सजा दो घर को गुलशन सा
सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे गणराज आये है
लगी कुटिया भी दुल्हन सी
मेरे गणराज आये है
पखारो इनके चरणों को
बहाकर प्रेम की गंगा
बिछा दो अपनी पलकों को
मेरे गणराज आये है
उमड़ आयी मेरी आँखे
देखकर अपने बाबा को
4.प्रथमे गौरा जी को वंदना, द्वितीये आदि गणेश,
प्रथमे गौरा जी को वंदना, द्वितीये आदि गणेश,
त्रितिये सुमीरु शारदा, मेरे कारज करो हमेश॥
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश॥
किस जननी ने तुझे जनम दियो है
किसने दिया उपदेश
तेरी जय हो गणेश
तेरी जय हो गणेश
माता गौरा ने तुझे जनम दियो है,
शिव ने दिया है उपदेश
तेरी जय हो गणेश
तेरी जय हो गणेश
कारज पूरण तद ही होवे
गणपति पूजो जी हमेश
तेरी जय हो गणेश
तेरी जय हो गणेश
सिमर चरण तेरा जो भी जस गावे
कृपा करो परमेश
तेरी जय हो गणेश
तेरी जय हो गणेश
हुयी रोशन मेरी गलिया
मेरे गणराज आये है
तुम आकर फिर नही जाना
मेरी इस सुनी दुनिया से
कहू हरदम यही सबसे
मेरे गणराज आये है
लगी कुटिया भी दुल्हन सी
मेरे गणराज आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे गणराज आये है
5.आओ गजानन प्यारे हो गिरिजा के दुलारे
आओ गजानन प्यारे हो गिरिजा के दुलारे
आओ गजानन प्यारे हो गिरिजा के दुलारे
सब देवन में देव कहाए
पूजो चरण तुम्हारे हो गिरिजा के दुलारे
आओ गजानन प्यारे हो गिरिजा के दुलारे
हरी हरी दूर्वा तुमको चढ़ाये
चन्दन झुला डारे हो गिरिजा के दुलारे
आओ गजानन प्यारे हो गिरिजा के दुलारे
लडुअन का हम भोग लगाये
पलक पांव पर डारे हो गिरिजा के दुलारे
आओ गजानन प्यारे हो गिरिजा के दुलारे
आओ गजानन प्यारे हो गिरिजा के दुलारे
6.तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो
फ़िल्मी तर्ज - तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो
प्रभु गजानन है गौरी नंदन
स्वीकार करलो हमारा वंदन
सभी विघ्न को तुम्ही मिटाते
सुखो की धारा तुम्ही बहाते
तुम्ही सजाते हो सबका जीवन
स्वीकार करलो हमारा वंदन
प्रभु गजानन है गौरी नंदन
स्वीकार करलो हमारा वंदन
प्रथम पूज्यनीय है नाथ मेरे
सदा विराजो तुम साथ मेरे
तुम्हे पुकारे ये घर ये आंगन
स्वीकार करलो हमारा वंदन
प्रभु गजानन है गौरी नंदन
स्वीकार करलो हमारा वंदन
शीश मुकुट है तन पीताम्बर
तुम्हे निहारे ये धरती अम्बर
जहाँ ये सारा तुम्ही से रोशन
स्वीकार करलो हमारा वंदन
प्रभु गजानन है गौरी नंदन
स्वीकार करलो हमारा वंदन
तुम्हारा होता जहाँ बसेगा
वही पे लगता धरम का डेरा
सभी देवता भी करते सुमिरन
स्वीकार करलो हमारा वंदन
प्रभु गजानन है गौरी नंदन
स्वीकार करलो हमारा वंदन
7.हे गणपति शिव नंदन
हे गणपति शिव नंदन
जरा मुझपे उपकार करो
पुजू मै प्रथम तुमको
मेरी पूजा स्वीकार करो
हे गणपति शिव नंदन
तुम हो सहायक सबके गजानन
तुम ही सिरजनहार
समय बुरा ना उस पर आये
ध्याये जो बारम्बार
निस दिन मै करू वंदन
दुखो का सर से भार हरो
हे गणपति शिव नंदन
खुशिया उस घर मंगल गाये
वास तेरा हो जहाँ
दुःख की परछाई नहीं आये
बरसे जहाँ महिमा
मुझपर भी दया करो
सुखी मेरा संसार करो
हे गणपति शिव नंदन
ज्योतिमई है छवि तुम्हारी
नाश करे अंधकार
विश्व क पालक तुम गणनायक
खुशियों के तुम सार
सबका हित करते हो
प्रभु मेरा उद्धार करो
हे गणपति शिव नंदन
तुम आनंद हो परमानन्द हो
सभी सुखो का सार
विघ्न विनाशक गानों के शासक
पूजे तुम्हे संसार
करते विनती तुमसे
हमारा भी अब ध्यान धरो
हे गणपति शिव नंदन
8.यो विघ्न विनाशक कहलावे
यो विघ्न विनाशक कहलावे
गणपति लाडला गौरा का
दयावंत कहै कोए एकदन्त
मुसे के सवारी कर आवे
गणपति लाडला गौरा का
यो विघ्न विनाशक कहलावे
गणपति लाडला गौरा का
शुभ मुहूर्त गणपति बिन ना होवे
यो प्रथम पूजा की जावे
गणपति लाडला गौरा का
यो विघ्न विनाशक कहलावे
गणपति लाडला गौरा का
तन इंसा का सर हाथी का
यो गणेश गजानन मन भावे
गणपति लाडला गौरा का
यो विघ्न विनाशक कहलावे
गणपति लाडला गौरा का
बड़े चाव से लड्डू खाता है
जो ध्यावे भगत तेरा तर जावे
गणपति लाडला गौरा का
यो विघ्न विनाशक कहलावे
गणपति लाडला गौरा का
गजानन पूरण काज करो,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
विघ्न हरण मंगल के दाता,
प्रथम तुम्हारा सुमिरण,
ध्यान धरे गुणगान करे,
क्या धनवान क्या निर्धन,
पधारो सर पर हाथ धरो,
गजानन पूरण काज करो।।
पिता महाशिव भोले शंकर,
गौरी माँ के दुलारे,
रिद्धि सिद्धि अंग संग साजे,
शुभ शुभ चरण तुम्हारे,
गजानन जीवन तार करो ,
गजानन पूरण काज करो
पान सुपारी श्रीफल दूर्वा,
मोदक भर भर थाल,
लड्डुवन भर भर थाल,
रखियो अपने भक्तो की,
दीजो सुर और ताल,
जी मेरे अवगुण दोष हरो,
सफल हमारा ये आयोजन,
गजानन पूरण काज करो
गजानन पूरण काज करो,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
9.हम नैन बिछाए है
हम नैन बिछाए है
हे गणपति आ जाओ
गणपति तुम हो बड़े दयालु,
किरपा कर दो हे किरपालु,
हर सांस बुलाए है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए ,
हे गणपति आ जाओ।।
पाप की गठरी सर पे भारी,
हम को है बस आस तुम्हारी,
बड़ा मन घबराए है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए है,
हे गणपति आ जाओ
जग से हमने तोडा नाता,
गणपति तुमसे जोड़ा नाता,
तुझे नैना निहारे है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए हैं,
हे गणपति आ जाओ
माथे पर सिंदूर है प्यारा,
पीताम्बर है तन पर धारा,
सब आस लगाए है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए हैं,
हे गणपति आ जाओ
10.रया रे मोरया गणपति बाप्पा मोरया
रया रे मोरया गणपति बाप्पा मोरया
मोरया रे मोरया गणपति बाप्पा मोरया
करते है दिल से सेवा मेरे गणपति देवा,
गणपति देवा गणपति देवा
तेरी शरण में ओ देवा मेरे गणपति देवा
मोरया रे मोरया गणपति बाप्पा मोरया
हम आये है द्वार तेरी महिमा अपरम्पार,
तू है दाता तू है संसार करते है सब का बेडा पार
मेरा भी करदे बेडा पार,
गणपति देवा गणपति देवा
गणपति देवा गणपति देवा
मोरया रे मोरया गणपति बाप्पा मोरया
तेरी छाया तेरी माया तेरी भगती तेरी काया,
विगन हरने को सब के आया
भगतो पे रहे तेरा साया
घर घर खुशिया लाया रे
गणपति देवा गणपति देवा
गणपति देवा गणपति देवा
मोरया रे मोरया गणपति बाप्पा मोरया
मोरया रे मोरया गणपति बाप्पा मोरया
मोरया रे मोरया गणपति बाप्पा मोरया