भूत प्रेत भगाने का हनुमान मंत्र
भूत पिशाच निकट नहीं आवै,
महावीर जब नाम सुनावे।
श्री हनुमान् चालीसा की इस मंत्र का जाप से जातक पर प्रेत पिशाच का साया दूर हो गया है। समस्या को ठीक करने के लिए आपकी समस्या को ठीक करने के लिए श्री बजरंगबली के मंदिर में श्री बजरंग बली के गदा और पायर के सिंदूर का तिलक मे पर होगा।
मंत्र-
ॐ हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ।।
इसके अलावा अपनी किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए इस मंत्र का हर शनिवार 108 बार जप करें।
।। ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
पूरी तरह से ठीक होने के समय तक 4 से 6 बजे के बीच में एक प्राचीन बजरंग बली के मंदिर में लाल ऊनी आसन पर हर बार के लिए 7 बार पाठ होगा।
।। ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।