काली मिर्च के उपाय | Kali Mirch Ke Upay
Kali Mirch Ke Upay Bataen
ज्योतिष शास्त्र में, काली मिर्च का उपयोग विभिन्न प्रकार के उपायों में किया जाता है जिनका मुख्य उद्देश्य ग्रहों और दोषों के प्रभाव को शांत करना है। यहां कुछ काली मिर्च के ज्योतिषीय उपायों का उल्लेख है:
1. शनिवार के दिन काली मिर्च का उपाय
शनि शांति के लिए आप काले रंग कपड़े में काली मिर्च के कुछ दाने और 11 रुपए बांधें और इसे किसी गरीब या रूरतमंद को दे दीजिए.
2. काली मिर्च नजर उतारने के उपाय :
- काली मिर्च को नजर उतारने के उपाय के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नजर लगने की समस्याओं को दूर करने के लिए काली मिर्च को बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है।नजर लगे हुए व्यक्ति के सिर से पैर तक काली मिर्च के 7 दानों को वारकर आग में देने से भी बुरी नजर के दोष का प्रभाव दूर हो जाता है.
3. काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय | Kali Mirch se dhan prapti ke upay
धन लाभ के लिए आप 5 दाने काली मिर्च के ले लें और इसे अपने सिर के ऊपर से सात बार वारकर चौराहे या खाली स्थान पर चार दाने को चारों दिशाओं में फेंक दें और बाकी बचे काली मिर्च को ऊपर की ओर उछाल कर फेंक दें. इसके बाद बिना पीछे मुड़े घर आ जाएं.
4. काली मिर्च काम में सफलता के लिए
घर से बाहर निकलते समय घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखकर इसके ऊपर पैर रखते हुए बाहर निकल जाइए. इस टोटके को करने से काम में आने वाली बाधाएं दूर होगी और आपका काम सफल होगा.
5. उपचार के रूप में:
- काली मिर्च को उपचार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ज्योतिषीय दृष्टि से किसी को शत्रुता, बुरी दृष्टि, या अन्य दोषों से बचाने के लिए काली मिर्च का सेवन किया जा सकता है।
6. काली मिर्च से शत्रु का नाश
पूर्णिमा या अमावस्या के दिन काली मिर्च के दाने से ओम क्लीं बीज मंत्र का जाप करें. उसके बाद उन काली मिर्च को परिजनों के ऊपर से उतारकर दक्षिण दिशा की तरफ फेंक दें