दिया हुआ धन प्राप्त करने के उपाय
इस मामले में मंत्र भी आपकी काफी मदद कर सकते हैं।
इसके लिए आप
1.“ॐ क्रीं कृष्णाय नमः”
कृष्ण बीज मंत्र का जप कर सकते हैं। तो आपके धन वापसी के मार्ग सुलभ होने लगते हैं।
2.अष्टदलोपरिवेष्टित लिंगं, सर्वसमुद्भवकारण लिंगं।
अष्टदरिद्रविनाशित लिंगं, तत्प्रणमामि सदाशिव लिंगं॥
यह भगवान शिव का लिंग मंत्र है। यह भी आपको धन वापस दिलवा सकता है।
मंत्र– 3
ॐ आदित्याय नमः
ज्योतिषीय उपाय
गुरु और शुक्र को मजबूत करने के लिए उनसे जुड़े उपाय करें। इसके अलावा आपको पितृ दोष होने पर भी धन की हानि होती है। पितृदोष दूर करने के लिए उपाय करें। घर में महालक्ष्मी यंत्र की सही दिशा में स्थापना करें। सात मुखी और आठ मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं। कुबेर यंत्र की आराधना करें।
फेंगशुई का उपाय ऐसे आजमाएं
फेंग शुई में दक्षिण-पूर्व दिशा को धन से जुड़ा हुआ माना जाता है। इस दिशा को सदैव साफ और सजाकर रखना चाहिए। इस दिशा में हरे पौधे लगाकर रखें तो आपका अटका हुआ धन फिर से वापस आने का रास्ता बनने लगता है।
फसा हुआ पैसा निकालने का उपाय
पहला उपाय- यदि आपने किसी को उधार दिया और वह दे नहीं रहा है या कही पर आपकी पैतृक धन-संपत्ति विवाद के कारण फंसी पड़ी है तो आप निश्चित रहें। प्रतिदिन प्रातः स्नानादि के बाद एक ताबें के लोटे में शुद्ध जल भरें और उस जल में 11 बीज लाल मिर्च के डाल दें। इसके बाद इस जल को सूर्य को अर्पित करें। ऐसा करने से जल्द ही आपका पैसा आपके पास होगा।
दूसरा उपाय- घर में जब दीपक लगाएं तो उसमें रूई की जगह कलावा ( पूजा का धागा) का उपयोग करें। इससे धन आने की संभावना बढे़गी।
तीसरा उपाय- यदि रूका हुआ पैसा नहीं आ रहा है तो शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरूवार से लगातार तीन गुरूवार तक गरीबों को मीठे चावल बांटे। धन लाभ होने लगेगा।
चौथा उपाय- पीली कौड़ी-पीली कौड़ी लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करती हैं तथा यह कौड़ी कछुए के आकार जैसी दिखाई देती हैं। पांच पीली कौड़ी पूजा के स्थान पर रख देने शुभ फल की प्राप्ति होती हैं। और रूका हुआ पैसा भी वापस मिलता हैं।
पांचवा उपाय- राजा कौड़ी- उस व्यक्ति के पास आपका धन फंसा है, जो देने में समर्थ है पर देना नहीं चाहता। उसका म नही नहीं करता है कि वह आपका ऋण उतारे। ऐसे में दो राजा कौड़ी उसके घर के सामने डाल देने की मात्र से उसका मन बदल जाएगा और वह आपके ऋण से मुक्त हो जाएगा।
छठा उपाय- किसी बुधवार के दिन, हो सके तो कृष्ण पक्ष के किसी बुधवार या बुधवार को पड़ने वाली अमावस्या पर शाम के समय मीठे तेल की पाँच पूडियाँ बना लें। सबसे ऊपर की पूड़ी पर रोली से एक स्वास्तिक का चिन्ह बनायें और उस पर गेहूं के आटे का एक दिया सरसों का तेल डाल कर रख लें। दिया जलाएं और फिर उस पर भी रोली से तिलक करें। पीले या रंग का एक पुष्प अर्पित करें। इस प्रकिया के दौरान भगवान श्री गणेश से उस व्यक्ति से अपना धन वापस दिलाने की प्रार्थना करते रहें। फिर बांए हाथ में सरसों और उड़द के कुछ दाने लेकर इस मंत्र का जप करते जाएं
ऊँ हृां हृीं हृौं हैं हूं हृः हेराम्बाय नमो नमः। मम
धंन प्रतिगृहं कुरू कुरू स्वाहा और पूड़ी तथा दिए पर छोड़ते जाएँ। ये मन्त्र 21 बार जपना है तत्पश्चात इस साम्रगी को ले जाकर उस व्यक्ति के धर के पास यानि मुख्य द्वार के सामने या ऐसे स्थान पर रख दें जहाँ से उसका मुख्यद्वार या घर नज़र आता हो। मुख्यद्वार के सामने रखने का अर्थ ये है कि सड़क के दूसरी और यदि वहां भी कोई घर हो और रखने का मौका न मिले तो एक निश्चित दूरी पर रख दें जहाँ से कम से कम उसका घर नज़र आता हो। ये उपाय करने से आपका उधार दिया हुआ पैसा जल्दी मिल जायेगा।
सातवा उपाय- किसी भी शनिवार के दिन दक्षिण दिशा की ओर मुख कर हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं, उसमें सरसों के कुछ दाने, 2 लौंग और एक कपूर का टुकड़ा डाल कर 3 बार बंजरंग बाण का पाठ करें और हनुमान जी से प्रार्थना करें की अमुक व्यक्ति आपका सारा धन जल्दी से जल्दी वापस कर दे। अब इसी जलते हुए दीपक से एक चम्मच पर एक दो बूँद तेल चुपड़कर काजल बना लें। अब एक पतले और मुलायम कपड़े पर शमी वृक्ष की लकड़ी की कलम या जंगलीनीले कबूतर के पंख से उसी काजल से उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसने आपके पैसे वापस देने हैं। अब इस कपड़े की बत्ती बना लें और आटे का एक दिया बनाकर उसमें तिल का तेल डालकर पुनः हनुमान जी की प्रतिमा के आगे 5 बार बजरंग बाण का पाठ करें और घन वापस प्राप्ति की प्रार्थना करें।
कई बार लोग मकान प्लाट आदि के लिए भी पैसे देते हैं पर ना ही मकान मिलता है ओर ना ही पैसे, अपना ही पैसा सरकारी विभागों से निकलवाने के लिए भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और धूस देने के बाद भी पैसा नहीं मिल पातौ ऐसी परिस्थितियों में भी आप ये उपाए कर सकते हैं।
आंठवा उपाय- रविार के दिन सुबह नहा घोकर तांबे के लोटे में थोड़ा सा गंगा जल 7 गलाब की पत्तियां, 7 लाल मिर्च के बीज ले फिर आसन पर बैठकर 108 बार ऊँ आदित्याय नमः का जप करे, 11 रविवार करें, घन मिलने की संभावना जरूर बनेगी।
कई लोग व्यापारी में उधारी या रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों या अन्य किसी को दिए गए उधार पैसे के वापस न मिलने से हताश हो जाते हैं। कर्ज का पैसा डूबा मानकर नुकसान भी उठाते हैं।
ऐसे में मानसिक पीड़ा और आर्थिक परेशानी दोनों का सामना करना पड़ता है। आप इन उपायो को अपना कर अपना धन वापस प्राप्त कर सकते हैं।