इच्छा पूर्ति मंत्र संस्कृत | Icchapurti Mantra
इच्छा पूर्ति के लिए 10 संस्कृत मंत्रों का विस्तार निम्नलिखित है|Wish Fulfilling Mantra
तुरंत इच्छा पूर्ति के उपाय
1. इच्छा पूर्ति शिव मंत्र
- शिव नमस्कार मंत्र
नम: शिव जी को प्रसन्न करना है तो इस मंत्र का जाप पूजन से पहले करें.
शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।
- पंचाक्षरी मंत्र
इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करने से सभी संकटों तथा कष्टों से मुक्ति मिलती है
ॐ नम: शिवाय।
- शिव नामावली मंत्र
सोमवार को पूजा करते समय नामावली मंत्रों का जाप करना अधिक फलदायी माना जाता है.
।। श्री शिवाय नम:।।
।। श्री शंकराय नम:।।
।। श्री महेश्वराय नम:।।
।। श्री सांबसदाशिवाय नम:।।
।। श्री रुद्राय नम:।।
।। ओम पार्वतीपतये नम:।।
।। ओम नमो नीलकण्ठाय नम:।।
- महामृत्युंजय मंत्र
इस मंत्र का जाप नियमित रूप से करने से रोग, दोष तथा सभी सकंट समाप्त हो जाते हैं.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
- शिव गायत्री मंत्र
गायत्री मंत्र का जाप करने से पितृ दोष, कालसर्प दोष, राहु केतु तथा शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
।। ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ।।
2. मनोकामना पूर्ति दुर्गा मंत्र
- धन संबंधी परेशानियों से बुरी तरह परेशान हैं वह अपनी गरीबी दूर करने के लिए नियमित माता के इस सिद्घ मंत्र का जप करें। दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः। सवर्स्धः स्मृता मतिमतीव शुभाम् ददासि।।
- धन प्राप्ति के साथ संतान सुख भी पाना चाहते हैं तो नियमित इस मंत्र का जप करें- सर्वाबाधा वि निर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय॥
- इन दिनों आपका बुरा समय चल रहा है और बार-बार संकट में फंस जा रहे हैं तो देवी के इस मंत्र का जप करें- शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे। सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।।
- स्वास्थ्य और धन के साथ ऐश्वर्य से भरपूर जीवन पाना चाहते हैं तो देवी के इस सिद्ध मंत्र का जप करें- ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य-आरोग्य सम्पदः। शत्रु हानि परो मोक्षः स्तुयते सान किं जनै।।
- जीवन मृत्यु यानी बार-बार जन्म लेने और मरने के चक्र से बचना चाहते हैं तो मोक्ष प्राप्ति के लिए नियमित देवी के इस मंत्र का जप करें- सर्वस्य बुद्धिरुपेण जनस्य हृदि संस्थिते। स्वर्गापवर्गदे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।
- दुर्गे देवि नमस्तुभ्यं सर्वकामार्थसाधिके। मम सिद्धिमसिद्धिं वा स्वप्ने सर्वं प्रदर्शय।। इस मंत्र से सपने में भूत भविष्य जानने के क्षमता आ जाती है।
- ॐ महामायां हरेश्चैषा तया संमोह्यते जगत्, ज्ञानिनामपि चेतांसि देवि भगवती हि सा। बलादाकृष्य मोहाय महामाया प्रयच्छति।। देवी के इस सिद्ध मंत्र से व्यक्ति में आकर्षण क्षमता आ जाती है जिससे आप अपनी बातों और व्यक्तित्व से लोगों को आकर्षित करने में कामयाब हो सकते हैं।
- पत्नीं मनोरमां देहि नोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥ देवी के इस सिद्ध मंत्र से सुंदर और सुयोग्य जीवनसाथी पाने की चाहत पूरी होती है।
- सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्ति भूते सनातनि। गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोऽस्तु ते।। इस मंत्र का नियमित जप व्यक्ति को गुणवान और शक्तिशाली बनाता है।
- जीवन में प्रसन्नता और आनंद चाहते हैं तो नियमित इस सिद्ध मंत्र का जप करें-प्रणतानां प्रसीद त्वं देवि विश्वार्तिहारिणि। त्रैलोक्यवासिनामीडये लोकानां वरदा भव।।
3.इच्छा पूर्ति हनुमान मंत्र
संपत्ति से जुड़ी समस्या हनुमान मंत्र
-मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें
-फिर उन्हें बूंदी या लड्डू का भोग लगाएं और अपनी समस्या उनसे कहें
- निश्चित संख्या में मंत्र जाप का संकल्प लें
- हनुमान जी के सामने बैठकर विशेष मंत्र- ॐ मारकाय नमः का जाप करें
- इस मंत्र जाप लगातार 9 मंगलवार जरूर करें
नौकरी या रोजगार की समस्या हनुमान मंत्र
-मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी के 9 लड्डू अर्पित करें
- फिर पीपल के पत्ते पर सिंदूर से अपनी समस्या लिखकर उनके चरणों में रख दें
- निश्चित संख्या में मंत्र जाप का संकल्प लें
- हनुमान जी के सामने बैठकर विशेष मंत्र- ॐ पिंगाक्षाय नमः का जाप करें
-लगातार 9 मंगलवार इस मंत्र का जाप जरूर करें
मान-सम्मान और यश पाने के लिए हनुमान मंत्र
-मंगलवार के दिन हनुमान जी और श्रीराम को सिर झुकाकर प्रणाम करें
-हनुमान जी से मान-सम्मान और यश प्राप्ति की प्रार्थना करें
-निश्चित संख्या में मंत्र जाप का संकल्प लें
- हनुमान जी के सामने बैठकर विशेष मंत्र- ॐ व्यापकाय नमः का जाप करें
-लगातार 9 मंगलवार इस मंत्र का जाप करें
जीवन की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए और हर संकट और पीड़ा से मुक्ति प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए मंत्रों का जाप करें.
महाबली हनुमान के संकटहारी मंत्र
पहला मंत्र- ॐ तेजसे नम:
दूसरा मंत्र- ॐ प्रसन्नात्मने नम:
तीसरा मंत्र- ॐ शूराय नम:
चौथा मंत्र- ॐ शान्ताय नम:
पांचवां मंत्र- ॐ मारुतात्मजाय नमः
छठा मंत्र- ऊं हं हनुमते नम:
मंगलवार की शाम को हनुमान जी के सामने बैठकर इन मंत्रों का कम से कम 108 बार या ज्यादा से ज्यादा आपकी जितनी क्षमता हो, उतनी बार जाप करें. आपके सभी संकट शीघ्र कट जाएंगे.
3.मनोकामना पूर्ति गणेश मंत्र
1. दीर्घायु के लिए इस मंत्र का जाप करें
प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम्, भक्तावासं स्मरेन्नित्यं आयुःकामार्थ सिद्धये.
2. धन-वैभव और संपदा की प्राप्ति के लिए मंत्र
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा
3. घर परिवार में सुख शांति और सौहार्द प्राप्ति के लिए मंत्र
ॐ ग्लौं गं गणपतये नम:
4. सभी प्रकार की विघ्न –बाधा को दूर करने के लिए मंत्र
गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः,
द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः,
विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः,
द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्,
विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत् क्वचित्.
किसी विशेष मनोकामना पूर्ति के लिए मंत्र
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश, ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, मेरे दूर करो क्लेश.
5. धन, विद्या और संतान सुख की कामना के लिए
विद्यार्थी लभते विद्यां, धनार्थी लभते धनम्, पुत्रार्थी लभते पुत्रान्-मोक्षार्थी लभते गतिम्.
6. पारिवारिक क्लेश से मुक्ति के लिए
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात.
गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:
7. तेजस्वी संतान प्राप्ति के लिए: जिन व्यक्तियों को बल वुद्धि और विवेक से युक्त संतान प्राप्ति की चाह है उन्हें इस स्त्रोत का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए.
ॐ नमोस्तु गणनाथाय, सिद्धिबुद्धि युताय च,
सर्व प्रदाय देहाय पुत्र वृद्धि प्रदाय च,
गुरुदराय गरबे गोपुत्रे गुह्यासिताय ते,
गोप्याय गोपिता शेष, भुवनाय चिदात्मने,
विश्व मूलाय भव्याय, विश्व सृष्टि कराय ते,
नमो नमस्ते सत्याय, सत्यपूर्णाय शुंडिने,
एकदंताय शुद्धाय सुमुखाय नमो नम:,
प्रपन्न जन पालाय, प्रणतार्ति विनाशिने,
शरणंभव देवेश संततिं सुदृढ़ां कुरु,
भविष्यंति च ये पुत्रा मत्कुले गणनायक:,
ते सर्वे तव पूजार्थं निरता: स्युर्वरोमत:,
पुत्र प्रदं इदंस्तोत्रं सर्वसिद्धिप्रदायकम.
मनोकामना पूर्ति के उपाय शिव जी के
सोमवार के दिन शिवलिंग को जल चढ़ाते समय एक लौटे जल में थोड़ा सा गंगाजल और एक अक्षत चावल का दाना डालें। ऐसा करने से भोलेनाथ आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे।
नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए शिवलिंग का शहद के साथ अभिषेक करें। ऐसा करने से ऑफिस और कारोबार से जुड़ी हर समस्या से निजात मिलता है।
आज के दिन ज्यादा से ज्यादा शिव जी के मंत्रों का जाप करें। इन मंत्रों का जाप करने से जीवन में चल रही या फिर आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है-
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
देवदेव महादेव नीलकंठ नमोस्तु ते। कुर्तमिच्छाम्यहं देव शिवरात्रिव्रतं तव।। तव प्रभावाद्धेवेश निर्विघ्नेन भवेदिति। कामाद्या: शत्रवो मां वै पीडां कुर्वन्तु नैव हि।।
ॐ अघोराय नम:।।
आर्थिक परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग का गन्ने के रस के साथ अभिषेक करना चाहिए।
महादेव को सफेद रंग बहुत प्रिय है इसलिए हो सके तो सोमवार के दिन महादेव का पूजन करने के लिए सफेद रंग के वस्त्र पहनें।
अगर संतान से संबंधित कोई समस्या तंग कर रही है तो घी के साथ शिवलिंग का अभिषेक करें।
मनोकामना पूर्ति के लिए
सोमवार के दिन 11 बेलपत्र लें और पीले चंदन के साथ उन पर राम नाम लिखें।शिवलिंग को बेलपत्र अर्पित करने से पहले उसकी बीच वाली डंडी में शहद लगा के शिवजी को चढ़ा दें और हर हर महादेव का जाप करें। ऐसा करने से महादेव अपने भक्तों के सब दुखों को हर लेते हैं।.