चूहा भगाने का मंत्र | Chuhe Bhagane Ka Mantra

चूहा भगाने का मंत्र और टोटका

 


 हमने नीचे कुछ चूहे भगाने के मंत्र तथा टोटके बताए हैं. जिसके प्रयोग से चूहे आपके घर से भाग जाएगे.
चूहा भगाने का शाबर मंत्र और टोटका

पीत पीताम्बर मूसा गांधी, ले जावहु हनुमंत तू बांधी, ए हनुमंत लंका के राउ एहि कोणे पैसेहू एहि कोणे जाहू

 

चूहा भगाने का यह शाबर मंत्र हैं. इस मंत्र के जाप की विधि हमने नीचे बताई हैं.

  1.     यह मंत्र जाप आप शनिवार या रविवार के दिन कर सकते हैं.
  2.     मंत्र जाप करने से पहले स्नान आदि कर ले.
  3.     इस मंत्र का आपको 108 बार जाप करना हैं. 108 बार इस मंत्र का जाप करने के पश्चात आपका मंत्र सिद्ध हो जाएगा.
  4.     मंत्र सिद्ध होने के पश्चात अपने हाथ में हल्दी की पांच गांठे तथा थोड़े से चावल लीजिए.
  5.     अब इस मंत्र का दुबारा 21 बार जाप करके हाथ में रखे हुए हल्दी की गांठ और चावल पर पांच बार फूंक मारे.
  6.     अब हाथ में रखी वस्तु आपके आसपास और जहा चूहे ज्यादा है वहा छिडक दे.
  7.     यह टोटका करने के बाद आपके घर में से चूहे आसानी से भाग जाएगे.


Chuha-bhagane-ka-mantra-aur-totka (2)


चूहे भगाने का सरल मंत्र और टोटका

अब हम आपको जो मंत्र और टोटका बताने जा रहे है. वह मंत्र और टोटका सरल और आसान हैं. टोटका करने की संपूर्ण विधि हमने मंत्र सहित नीचे बताई हैं.

  1.     यह टोटका करने के लिए सबसे पहले आपको मिट्टी का मटका बाजार से लेकर आना हैं.
  2.     अब घर पर लाकर मटके को फोड़ दे. और मटके के चार टुकड़े अपने पास रखे.
  3.     इन चारो टुकडो पर काजल की मदद से “ओम क्रौं क्रां” मंत्र को लिख दीजिए.
  4.     अब इन चारो टुकडो को घर के चारो कोनो में रख दे.
  5.     ऐसा माना जाता है. की यह टोटका करने से घर में मौजूद सभी चूहे भाग जाते हैं.

 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने