हनुमान जंजीरा मंत्र | Hanuman Janjira Mantra

  श्री हनुमान जंजीरा मंत्र | Hanuman Janjira Mantra

हनुमान जंजीरा मंत्र लिखित में
हनुमान जंजीरा मंत्र | Hanuman Janjira Mantra


ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान,
हाथ में लड्‍डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान,
अंजनी‍ का पूत, राम का दूत,
छिन में कीलौ नौ खंड का भू‍त, जाग जाग हड़मान हुँकाला,
ताती लोहा लंकाला,  शीश जटा डग डेरू उमर गाजे,
वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला, आगे अर्जुन पीछे भीम,
चोर नार चंपे ने सींण, अजरा झरे भरया भरे,
ई घट पिंड की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुँवर हड़मान करें। 

 हनुमान जंजीरा मंत्र के फायदे  | Hanuman Janjira MantraBenefits

इस मंत्र का जाप करने से भक्त  की सभी तरह से रक्षा होती है। इस मंत्र के प्रभाव से सभी प्रकार की ऊपरी बाधाएं जैसे भूत प्रेत, डाकीनी, शाकिनी , पिशाचआदि सभी प्रकार की समस्याएं तुरंत खत्म हो जाती है. इस मंत्र के सिद्ध हो जाने से साधक स्वयं के साथ दुसरो को भी इसका लाभ पहुंचा सकता है।
                                                        यह एक शाबर मंत्र है जो तुरंत असर करता है । मंत्र की परखने  के उघेश्य से यह मंत्र का प्रयोग न करें। किसी भी दूर  भावना से प्रेरित होकर इस मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए | इस मंत्र का उच्चारण सही ढंग से और साफ़  भावना से होना चाहिए |

हनुमान जंजीरा कैसे सिद्ध करें?

  •  इस मंत्र का जाप अपने गुरु के मार्ग दर्शन में करना चाहिए
  •  हनुमान जंजीरा मंत्र का जाप करने से हर कष्ट दुःख का निवारण होता है
  •  हनुमान जी को लाल रंग का कपडा चढ़ाना चाहिए
  •  इस मंत्र का जाप पूरी जानकारी के साथ ही करना चाहिए
  •  इस मंत्र का जाप करने वाले भक्त  को मॉस,मदिरा ग्रहण नहीं करनी चाहिए
  •  हनुमान जी की मूर्ति  के आगे घी का दिया  जलाना चाहिए 
  • हनुमान जंजीरा मंत्र का जप मंगलवार के दिन शुभ माना जाता है
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने